देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर द्वारा दरोगाओं की जिम्मेदारी में बदलाव का सिलसिला जारी है। इस कड़ी में एसएसपी देहरादून ने दो उप निरीक्षकों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। एक तरफ जहां उप निरीक्षक राकेश शाह को कैंट थाने से हटाकर अब राजपुर थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया है, तो वहीं अब तक पुलिस लाइन में ड्यूटी दे रहे उप निरीक्षक संदीप सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कैंट की जिम्मेदारी दी गई है।