उत्तराखंड में स्टाफ नर्स की भर्ती के लिए तारीख का चयन कर लिया गया है अब प्रदेश में 15 जून को स्टाफ नर्स की भर्ती की परीक्षा की जाएगी। इससे पहले परीक्षा के लिए कम केंद्र होने के चलते स्थगित की गई थी परीक्षा। लेकिन अब उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद परीक्षा को लेकर पूरी तरह से तैयार है राज्य में परीक्षा के लिए 42 केंद्र तय किए गए हैं। स्टाफ नर्स के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी रविवार यानी 6 जून से परिषद की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रदेश में इस समय अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ की बेहद कमी चल रही है। सरकार ने इसे देखते हुए कुछ समय पहले स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग में 2621 पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया था। भर्ती परीक्षा की जिम्मेदारी प्राविधिक शिक्षा परिषद को सौंपी गई। इसके लिए तकरीबन 10 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। इस परीक्षा की तिथि पहले 28 मई रखी गई।
*हिलखण्ड*
*उत्तराखंड में संक्रमण के मामलों समेत मरने वाले मरीजों की संख्या में आई कमी -*
उत्तराखंड में संक्रमण के मामलों समेत मरने वाले मरीजों की संख्या में आई कमी