प्रभारी प्रधानाचार्यों को सरकार ने दिया तगड़ा झटका, मूल पदों में भेजने के आदेश

उत्तराखंड में सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों को लेकर सरकार के एक फैसले ने प्रधानाचार्य को तगड़ा झटका दिया है जो रिक्त पदों पर बतौर प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत है। आदेश में साफ किया गया है कि जो भी शिक्षक प्रभारी प्रधानाचार्य के रूप में जिम्मेदारी संभाले हुए हैं और उसको 6 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है उसे उसके मूल पद में वापस भेजा जाएगा। इसके लिए बकायदा आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। मामले में सरकार इस कदर सख्त है कि आदेश में मुख्य शिक्षा अधिकारियों को ऐसे सभी प्रभारी प्रधानाचार्य के तौर पर काम करने वाले शिक्षकों को 1 महीने में मूल पद पर वापस भेजने की कार्यवाही पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा संबंधित रिक्त पद को भी 2 महीने में भरने के भी आदेश दिए गए हैं ऐसा नहीं करने पर अनुदान रोकने तक की कार्यवाही हो सकती है।

*

 

उत्तराखंड में कोरोना आया नियंत्रण में, जानिए हेल्थ बुलेटिन की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY