परीक्षा के बिना ही पांचवी तक के छात्रों की किया जाएगा पास, आदेश जारी

उत्तराखंड में कोविड-19 के चलते शिक्षा व्यवस्था में कई नियमों में सरलीकरण किए गए हैं…इसी दिशा में अब शिक्षा विभाग कक्षा 5 तक के छात्रों को बिना परीक्षा ही पास करने का आदेश भी जारी कर चुका है… शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी किए गए आदेश में साफ है कि सरकारी और अशासकीय स्कूलों में कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को नई कक्षा में प्रमोट किया जाए यानी बिना परीक्षा ही इन छात्रों को उत्तीर्ण कर नई कक्षाओं में जगह दी जाएगी। इन छात्रों को मौजूदा कक्षाओं में ग्रेडिंग के आधार पर पास किया जाएगा। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार स्कूल नहीं खुल पाए हैं ऐसे में कक्षा 5 तक के छात्रों की परीक्षाओं को भी इसके मद्देनजर नहीं लिया जाएगा और बिना परीक्षा ही सभी विद्यार्थियों को ग्रेडिंग देकर पास किया जाएगा। ध्यान रहे कि शिक्षा विभाग द्वारा दिया गया यह आदेश और व्यवस्था सिर्फ सरकारी और अशासकीय विद्यालयों के लिए है यानी यह व्यवस्था सरकारी और अशासकीय विद्यालयों में ही लागू की जाएगी निजी विद्यालयों के लिए इसके मद्देनजर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।

*हिलखंड*

*शिक्षा विभाग से जुड़ा महत्वपूर्ण आदेश, सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने परीक्षाओं को लेकर जारी किया आदेश*

 

– https://hillkhand.com/important-order-related-to-education-department-secretary-meenakshi-sundaram-issued-order-regarding-examinations-2tt2g/

 

LEAVE A REPLY