उत्तराखंड में विद्यालय शिक्षा से जुड़े छात्रों के लिए कोरोना संक्रमण के इस दौर में अच्छी खबर आई है… दरअसल प्रदेश में छात्रों के पाठ्यक्रम को 30% तक कम कर दिया गया है.. इस तरह इस साल बच्चों को कोरोना महामारी के कारण आ रही परेशानी के बीच पढ़ाई का बोझ नही झेलना होगा। दरअसल कोविड-19 के चलते इस बार स्कूल नहीं खुल पाए हैं और ऑनलाइन क्लास के जरिए ही बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहे असर के चलते राज्य सरकार पहले ही 30% तक पाठ्यक्रम को कम करने का फैसला ले चुकी थी, लेकिन अब इसके मद्देनजर शासनादेश जारी कर दिया गया है और अब यह तय हो गया है कि छात्रों को कम सिलेबस के साथ ही आगामी परीक्षाओं को देना होगा।
सरकार के इस फैसले के बाद विद्यालय शिक्षा के अंतर्गत स्कूलों में छात्रों को आगामी परीक्षा में बाकी 70% तक के पाठ्यक्रम से ही प्रश्न दिए जाएंगे।। जिससे छात्रों पर अब पाठ्यक्रम पूरा करने का दबाव कब होगा।।।
उत्तराखंड वित्त सेवा संवर्ग में अधिकारियों के हुए तबादले-जानिए कौन कहाँ गया