पुलिसकर्मियों को लेकर बंद कमरे में सुबोध उनियाल और अशोक कुमार ने की गुफ्तगू, उधर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 25 जुलाई का अभियान

उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर 25 जुलाई को पुलिस के परिवार जनों के द्वारा आम सभा किए जाने से जुड़ा संदेश वायरल हो रहा है। परेड ग्राउंड में सुबह 10:00 बजे पुलिसकर्मियों के परिवारजनों ने इकट्ठा होने का आवाहन किया है। यह वायरल संदेश पुलिसकर्मियों की उस नाराजगी को जाहिर करता है जिसमें ग्रेड पे को पूर्व की भांति 4600 यह जाने की मांग की गई है। राज्य में पुलिस कर्मियों के टूटते सब्र को देखते हुए सरकार भी तेजी दिखाने लगी है। इस मामले में सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में सब कमेटी बनाई गई है… हालांकि 4600 ग्रेड पे की मांग पूरा किए जाने पर कुछ तकनीकी पेचीदगियां हैं.. जिसके चलते सरकार का इस मामले को सुलझाना मुश्किल दिख रहा है। हालांकि इस मामले पर आज कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के घर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पहुंचकर बंद कमरे में काफी देरी तक गुफ्तगू की। इस दौरान पुलिस कर्मियों की मांगों पर किस तरह से आगे कदम बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की गई।

सरकार के सामने परेशानी यह है कि पुलिसकर्मियों के परिजनों ने इस मामले में आम सभा का समय तय कर दिया है और इस पर आने वाले दिनों में पुलिस कर्मियों का आक्रोश भी देखने को मिल सकता है लिहाजा बेहद कम समय में इस पर कमेटी को निर्णय लेना होगा हालांकि कमेटी की अगली बैठक अभी तय नहीं हुई है और इसके बाद कमेटी को कैबिनेट में अपनी रिपोर्ट भी सबमिट करनी है जिसके बाद ही निर्णय हो पाएगा।

*हिलखंड*

*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस काम के लिए की 200 करोड़ के पैकेज की घोषणा -*

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस काम के लिए की 200 करोड़ के पैकेज की घोषणा

 

LEAVE A REPLY