उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में उछाल, पिछले कई हफ्तों में आज सबसे ज्यादा मामले

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में आज भारी उछाल देखने को मिला है राज्य में गुरुवार को 59 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी कोरोना के मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में 16 ऐसे मरीज भी हुए हैं जो आज ठीक हुए हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 255 हो गई है।

एक्टिव मरीजों में सबसे ज्यादा एक बार फिर देहरादून में ही मरीज है यहां पर 103 मरीज हो गए हैं आज भी देहरादून में 25 नए मरीज मिले हैं इस तरह देहरादून में इस बार सबसे ज्यादा ना मामले आ रहे हैं दूसरे लहर में भी सबसे ज्यादा मामले देहरादून में ही आए थे।

LEAVE A REPLY