उत्तराखंड में होने वाली है प्रदेश की सबसे बड़ी भर्ती, कुल 854 पदों पर होगी भर्ती

उत्तराखंड में युवाओं को सरकारी नौकरी में जाने का बड़ा मौका मिलने जा रहा है दरअसल प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी भर्ती होने जा रही है,  यह भर्ती कुल 854 पदों पर होगी जिसको उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा करवाया जाएगा। इस भर्ती के लिए पहले ही विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं जबकि दिसंबर 04 और 5 तारीख को इसके लिए परीक्षा आयोजित होनी है। दरअसल इस परीक्षा के लिए अब तक 216519 युवाओं द्वारा आवेदन किए जा चुके हैं लिहाजा इस संख्या के लिहाज से इस परीक्षा को प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा माना जा रहा है, यह परीक्षा स्नातक स्तर की है और युवाओं को बड़ी संख्या में इसके जरिए सरकारी नौकरी में जाने का मौका मिल रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर भी युवा लॉगइन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY