आयोग ने जारी किया PCS परीक्षा का परिणाम, पहले नंबर पर नायब तहसीलदार आशीष जोशी का नाम

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2021 का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है।

परीक्षा परिणाम में 10 डिप्टी कलेक्टर, 10 पुलिस उपाधीक्षक समेत विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

खास बात यह है कि हाल ही में नायब तहसीलदार के लिए चयनित होने के बाद तैनाती पाने वाले आशीष जोशी ने डिप्टी कलेक्टर की सूची में पहला स्थान पाने में कामयाबी हासिल की हैं। इस सूची में आकांक्षा गुप्ता का नाम भी है, बताया गया है कि आकांक्षा यूपी में SDM के तौर पर काम कर रही है और अब उन्होंने उत्तराखंड में PCS परीक्षा में चयन पाया है, आकांक्षा देहरादून की है।

इसके अलावा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा 2024 का भी परिणाम घोषित कर दिया है। इस तरह इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी अब आयोग द्वारा कराई जाने वाली मुख्य परीक्षा में हिस्सा लेंगे।