जब आप के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा-उत्तराखंड के लोगों की इमेज नौकर और ड्राइवर वाली, चौतरफा हो रहा विरोध

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी पहली बार चुनाव लड़ने जा रही है और सभी 70 सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारने का दावा भी किया है लेकिन इस बीच आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने ऐसा बयान दिया है जो उत्तराखंड के लोगों को अपमानित करने वाला है। भूपेश उपाध्याय ने एक टीवी चैनल के लाइव प्रसारण के दौरान ही कह दिया कि उत्तराखंड के लोगों की इमेज इस तरह की हो चुकी है कि लोग कहते हैं कि उन्हें उत्तराखंड से एक नौकर दिला दो या कोई ड्राइवर दिलवा दो। भूपेश उपाध्याय के इस बयान की चौतरफा निंदा हो रही है हालांकि लाइव प्रसारण के दौरान ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने इसका तीखे शब्दों में विरोध किया और कहा कि आज पूरे देश को उत्तराखंड के लोग चला रहे हैं और आम आदमी पार्टी के नेता जिस तरह की बात कह रहे हैं वह प्रदेश के लोगों और प्रदेश का अपमान करने जैसा है। भूपेश उपाध्याय के इस बयान के बाद उनसे माफी मांगने की मांग भी शुरू हो गई है।

प्रदेश में लोगों का अपमान करने से जुड़े इस बयान को लेकर आम आदमी पार्टी ने चुप्पी साध ली है पार्टी के इस बयान के साथ है या नहीं इस पर पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।

*हिलखंड*

*फिर ठंडे बस्ते में ऊर्जा निगम के एमडी की फाइल, प्रबंध निदेशक और निदेशकों की होनी है तैनाती -*

 

फिर ठंडे बस्ते में ऊर्जा निगम के एमडी की फाइल, प्रबंध निदेशक और निदेशकों की होनी है तैनाती

 

LEAVE A REPLY