उपनल कर्मचारियों को लेकर पिछले कुछ महीनों से चली आ रही उलझन को अब दूर कर दिया गया है दरअसल उपनल कर्मियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि पर पिछले कुछ समय से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी ऐसा इसलिए क्योंकि इसी साल जनवरी में उपनल कर्मियों को हर महीने प्रोत्साहन राशि दिए जाने का फैसला लिया गया था लेकिन इसमें ईएसआई की कटौती को लेकर असमंजस होने के कारण उपनल कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पा रही थी वैसे आपको बता दें कि इससे पहले हर तीन महीने में उपनल कर्मियों को प्रोत्साहन राशि दी जाती थी और इसमें भी ईएसआई की कटौती नहीं होती थी लेकिन अब उदल कर्मियों को सहूलियत देते हुए हर महीने प्रोत्साहन राशि देने का फैसला किया गया था। जो एलान होने के बाद से ही उपयोग कर्मियों को नहीं मिल रही है।
इस मामले में उलझन को दूर करते हुए फिलहाल उपनल प्रबंधन की तरफ से फैसला लिया गया है कि उपनल कर्मचारियों को पहले की तरह ही 3 महीने में प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जब तक की हर महीने एएसआई कटने के बाद प्रोत्साहन राशि दिए जाने को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो जाता।
तीन महीने से प्रोत्साहन राशि को तरस रहे उपनल कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। मासिक रूप से प्रोत्साहन भत्ता देने की के आदेश पर जारी उलझन को देखते हुए उपनल प्रबंधन ने | फिलहाल पुरानी व्यवस्था लागू कर दी। 31 मार्च तक सभी कर्मियों को उनका तीन महीने का प्रोत्साहन भत्ता एकमुश्त जारी कर दिया जाएगा। उपनल के एमडी ब्रिगेडियर पीपीएस पाहवा(रि) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी विभागों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।
व
पर
सरकार ने छह जनवरी 2022 को उपनल कर्मियों का प्रोत्साहन भता बढ़ाते हुए इसे हर महीने देने का आदेश किया था। पहले यह प्रोत्साहन राशि हर तीसरे माह मिलती थी। इस प्रक्रिया में उनके भत्ते से ईएसआई की कटौती जी नहीं होती थी। मासिक व्यवस्था लागू कोने से ईएसआई ने इस राशि पर कटौती करने के निर्देश दे दिए। ईएसआई कटौती पर कुछ तय न होने से उपनल ने प्रोत्साहन भत्ता रोका हुआ है। साथ ही सरकार को नया आदेश करने का प्रस्ताव भेजा है। सरकार से निर्णय न होने से जनवरी से प्रोत्साहन भत्ता अटका हुआ है। पाहया ने कहा कि संशोधित आदेश तक पुरानी व्यवस्था के तहत भत्ता दिया जाएगा।