उत्तराखंड में लंबे समय से अधिकारी तबादला सूची का इंतजार कर रहे हैं इस कड़ी में कई अधिकारी ऐसे भी हैं जो कुंभ मेले में तैनात किए गए थे लेकिन कुंभ खत्म होने के बावजूद भी अब तक उन्हें नई तैनाती नहीं दी गई है। खासतौर पर ऐसे अधिकारियों को सरकार की तबादला सूची का काफी लंबे समय से इंतजार बना हुआ है। वैसे तो तीरथ सरकार के दौरान भी तबादला सूची फाइनल कर ली गई थी लेकिन अब पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के बाद सभी समीकरण बदल गए हैं और अब जिलों में नए तरीके से तबादलों की सूची तैयार कर ली गई है यही नहीं नई तबादला सूची मुख्यमंत्री की मंजूरी के लिए भी पहुंचा दी गई है और अब सिर्फ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंजूरी का इंतजार बाकी है।
हालांकि प्रदेश में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले कुछ दिन पहले ही होने जा रहे थे लेकिन कांवड़ मेले को लेकर योगी आदित्यनाथ और हरियाणा सरकार की तरफ से मंजूरी मिलने से उत्तराखंड के सामने दिक्कतें आ गई लिहाजा मुख्यमंत्री ने कांवड़ मेले पर अपना फोकस करते हुए केंद्रीय हाईकमान तक से इस पर बातचीत की है। खास बात यह भी है कि देहरादून हरिद्वार और टिहरी समेत कई जिले भी कांवड़ मेले से सीधा प्रभावित होते है लिहाजा इन जिलों में होने वाले तबादलों को भी फिलहाल कांवड़ पर स्थिति स्पष्ट होने तक नहीं किया जा सकता था ऐसे में अब काम पर स्थिति फाइनल होने पर जिलों में जिलाधिकारी और एसएसपी के तबादले जल्द होने जा रहे हैं। यही नहीं शासन स्तर पर भी अभी कुछ तबादले होने हैं। उधर विभागों में हुए बदलाव के बाद अब शासन स्तर पर विभागों में तैनात आईएएस अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव होना है।
*हिलखंड*
*सीएम पुष्कर धामी ने बताया अपनी सरकार का एजेंडा -*