उत्तराखंड में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी प्रत्याशियों के चयन के लिए औपचारिकताओं को पूरा करने में जुटी हुई है दरअसल स्क्रीनिंग कमेटी ने प्रदेशभर की विधानसभाओं में दावेदारों से मिलकर उनके दावों के आधार पर सूची तैयार कर ली है, जानकारी के अनुसार राज्य में 600 नेताओं ने 70 विधानसभा सीटों पर अपना दावा पेश किया है इस तरह देखा जाए तो करीब 1 विधानसभा सीट पर 8 से ज्यादा दावेदारों ने चुनाव लड़ने का दावा पेश किया है।
हालांकि स्क्रीनिंग कमेटी इन तमाम नामों में से 3 नामों का पैनल तैयार करेगी और इस पैनल में से ही एक फाइनल प्रत्याशी पार्टी घोषित करेगी इसके लिए स्क्रीनिंग कमेटी पार्टी हाईकमान के सामने नाम रखने से पहले प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेताओं से भी सुझाव लेगी। टिकट को लेकर फाइनल नामों पर सहमति के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत से प्रभारियों की भूमिका काफी अहम रहेगी।
उधर दूसरी तरफ पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर कोऑर्डिनेटर/ ऑब्जर्वर भी घोषित कर दिए हैं यह कोऑर्डिनेटर तमाम राज्यों के पदाधिकारी हैं जो विभिन्न विधानसभाओं में चुनाव को लेकर समन्वय स्थापित करने से लेकर तैयारियों पर काम करेंगे।