पूर्व वन प्रमुख जयराज का एक और आदेश हुआ निरस्त

उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया रहे जयराज के एक और आदेश को शासन ने निरस्त कर दिया है। जयराज के उस आदेश पर रोक लगाई गई है जिसमें उन्होंने वन विभाग में प्रशासनिक सीमांकन में बदलाव किया था। दरअसल राज्य में सीमांकन को तब्दील करने के लिए शासन की मंजूरी लेना जरूरी है लेकिन बिना शासन की मंजूरी के ही जयराज ने सीमांकन क्षेत्र को बदल दिया। आप बता दें कि इससे पहले जयराज द्वारा किए गए तबादलों पर भी रोक लगाई गई है। बताया जा रहा है कि प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने रिटायरमेंट से पहले जल्दबाजी में तबादले किए थे साथ ही नियमों के विरुद्ध प्रशासनिक सीमांकन को भी बदला था।

*

 

युवाओं के रोजगार के लिए ऐतिहासिक कानून ला रही है सरकार, उत्तराखंड के युवाओं को अब मिलेगा 70 प्रतिशत रोजगार

 

LEAVE A REPLY