पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को सरकार देगी सफर में भी छूट, ये हुआ अब नया आदेश

धामी सरकार एक तरफ जहां भर्ती परीक्षाओं में धांधली को रोकने के लिए सख्ती बरत रही है तो दूसरी तरफ इन परीक्षाओं के पेपर लीक होने के बाद परेशानी झेल रहे अभ्यर्थियों को भी राहत देने का काम कर रही है। इस कड़ी में सरकार के निर्देशों के बाद परिवहन निगम ने भी एक नया आदेश जारी किया है, शुक्रवार यानी आज जारी हुए इस आदेश में साफ किया गया है कि 12 फरवरी को पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना है उन्हें परिवहन निगम की बसों में पूरी तरह से मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी। परीक्षा केंद्रों में पहुंचने के लिए 9 फरवरी से 12 फरवरी तक अभ्यर्थियों को परिवहन निगम की बसों में कोई टिकट नहीं लेना होगा इसी तरह वापसी के लिए भी 12 से 15 फरवरी तक परिवहन निगम में यात्रा मुफ्त की गई है।

LEAVE A REPLY