देहरादून के एक प्रिंसिपल पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है… यह पूरा मामला प्रेम नगर थानाक्षेत्र के है। जहां राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिंगली के प्रधानाचार्य पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। पीड़ित पक्ष की तरफ से शिकायत करने के बाद मामले में प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। खबर है कि इस मामले के बाद से ही प्रधानाचार्य फरार है और पुलिस उक्त प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
आरोप है कि प्रेम नगर क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति के घर विद्यालय के प्रधानाचार्य का अक्सर आना-जाना था और एक दिन प्रधानाचार्य ने छात्रा के घर पहुंच कर उससे छेड़छाड़ की। छात्रा 11वीं में पढ़ती है और उसके साथ छेड़छाड़ को लेकर परिजनों द्वारा विरोध करने के बाद प्रधानाचार्य यहां से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस प्रधानाचार्य की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जाएगी।
*हिलखंड*
*कोरोना संक्रमण के आज मामले बढ़े, मौत का आंकड़ा रहा शून्य -*