हरीश-रणजीत के बीच की खटास आज रामनगर में दिखी, धक्का-मुक्की से मारपीट तक की आई नौबत

अभी भाजपा में विधायक और कार्यकर्ताओं के बीच की लड़ाई सब ने देखी ही थी कि अब कांग्रेस की सार्वजनिक लड़ाई का भी मामला सामने आ गया, पार्टी को मजबूत करने के लिए परिवर्तन यात्रा आज पार्टी नेताओं की आपसी लड़ाई का मैदान बन गई, हालांकि आपसी विवाद पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच में हुआ लेकिन इस झगड़े ने हरीश रावत और रणजीत रावत के बीच की दूरियों को जाहिर किया। दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार परिवर्तन यात्रा आज रामनगर पहुंची थी जहां पर रणजीत रावत अपने समर्थकों के साथ यात्रा को आगे बढ़ा रहे थे इस दौरान रास्ते में मौजूद हरीश रावत के समर्थक और रणजीत रावत के समर्थकों में कहासुनी हो गई और फिर नौबत धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। रिपोर्ट के अनुसार स्थिति इतनी बिगड़ गई कि खुद रणजीत रावत और फिर हरीश रावत को भी कार्यकर्ताओं को समझाना पड़ा। जाहिर है कि यह लड़ाई भले ही कार्यकर्ताओं के बीच थी लेकिन हकीकत में यह पार्टी के दो बड़े नेताओं के मन की खटास को जाहिर कर रही थी। इस घटना के बाद यह तो तय हो गया है कि जिसको कांग्रेस अपना गढ़ मान रही है यानी कुमाऊं पर एकतरफा जीत का सपना जो पार्टी देख रही है, उसको इन दोनों बड़े नेताओं का आपसी मनमुटाव तोड़ सकता है।

 

 

*आज कोरोना के कम हुए मामले, पूरे राज्य में इन 6 जिलों में नही मिले मरीज -*

 

आज कोरोना के कम हुए मामले, पूरे राज्य में इन 6 जिलों में नही मिले मरीज

 

LEAVE A REPLY