उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के लिहाज से रविवार का दिन बेहतर रहा, प्रदेश में रविवार को कुल 16 नए संक्रमण के मामले मिले, जबकि 20 लोग ऐसे थे जो कोरोनावायरस से मुक्त हुए।
प्रदेश में 16 नए मामलों के तहत सात मामले देहरादून से थे बाकी तीन उत्तरकाशी दो पौड़ी गढ़वाल और 1-1 नैनीताल हरिद्वार चंपावत और अल्मोड़ा से थे। बाकी जिलों में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया। टिहरी गढ़वाल में अब कोरोनावायरस का 1 मरीज रह गया है।
*हिलखंड*
*IAS दीपक रावत को भा गया ऊर्जा निगम, अब जमकर काम करने की है तमन्ना -*
IAS दीपक रावत को भा गया ऊर्जा निगम, अब जमकर काम करने की है तमन्ना