उत्तराखंड वन विभाग में आई एफ एस अधिकारियों की तबादला सूची तय कर दी गई है और अब इंतजार अंतिम मंजूरी का है। आपको बता दें कि इस सूची में विभिन्न जिलों के डीएफओ के नाम रखे गए हैं। हालांकि इस सूची के तय होने के बाद भी अभी सूची को जारी करने में कुछ दिन और लिख सकते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री की तरफ से अभी इस लिस्ट पर मुहर नहीं लगाई गई है। और मंगलवार या बुधवार को मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिलने के बाद इस सूची को जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि तय की गई सूची में राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक का नाम शामिल होना बताया जा रहा है। यानी राजा जी नेशनल पार्क के निदेशक डीके सिंह जो अपने रिटायरमेंट के करीब है उन्हें इस पद से हटाया जा रहा है। इसके अलावा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में काफी समय से निदेशक की कुर्सी पर जमे हुए राहुल को भी हटाया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इन दोनों इसी अधिकारियों का नाम इस सूची में शामिल है।
इस तबादला सूची में अधिकारियों की एक अच्छी खासी बड़ी संख्या है, जिसमें खबर आ रही है कि नरेंद्र नगर डीएफओ से लेकर अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ डीएफओ को हटाया जा रहा है, इस सूची में आई एफ एस दंपत्ति का नाम भी शामिल है जो हल्द्वानी में तैनात हैं। उधर देहरादून डीएफओ को भी हटाने पर विचार चल रहा है। वैसे सूची तय है लेकिन कुछ नाम जोड़े जा सकते हैं।