तो उत्तराखंड में होगा नेतृत्व परिवर्तन, त्रिवेंद्र सिंह रावत देंगे इस्तीफ़ा

उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही है सुगबुगाहट के बीच आखिरकार यह साफ होने लगा है कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास में त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी दायित्व धारी और विधायक पहुंचे हैं, इसके अलावा कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और राज्यमंत्री धन सिंह रावत भी मुख्यमंत्री के साथ हैं उधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। उम्मीद की जा रही है कि अब से थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री राजभवन जाकर इस्तीफा देने वाले हैं। इस्तीफा देने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया से भी रूबरू होंगे। हालांकि प्रदेश में नया चेहरा कौन होगा इस पर अब तक कोई भी फैसला नहीं हो पाया है। इस दौड़ में अनिल बलूनी धन सिंह रावत अजय भट्ट का नाम लिया जा रहा है। माना जा रहा है कि करीब 1 घंटे में इन सभी स्थितियों को स्पष्ट कर दिया जाएगा और  राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

 

*हिलखंड*

*आशा कार्यकत्रियों, महिला मंगल दल के लिए सीएम ने की घोषणा, आर्थिक मदद की मिलेगी सौगात -*

 

 

आशा कार्यकत्रियों, महिला मंगल दल के लिए सीएम ने की घोषणा, आर्थिक मदद की मिलेगी सौगात

LEAVE A REPLY