उत्तराखंड वन विभाग में कई अधिकारियों के तबादले की सूची तैयार कर ली गई है, इसमें प्रभारी कंजरवेटर के साथ ही डीएफओ के पद पर भी सूची जारी होनी है। खबर है कि पूर्व में किए गए तबादलों में भी कुछ संशोधन होने जा रहा है। मौजूदा जानकारी के अनुसार नरेंद्र नगर के डीएफओ राजीव धीमान को हटाया जा सकता है उधर कई शिकायतें आने के बाद हरिद्वार के डीएफओ धर्म सिंह मीणा को भी हटाए जाने की सूचना है। इतना ही नहीं लैंसडाउन को भी नया डीएफओ मिल सकता है। कुल मिलाकर प्रदेश में कई आईएफएस अधिकारियों की नई सूची तैयार कर ली गई है, शासन से इस सूची को जल्द ही विभागीय मंत्री के अप्रूवल हेतु लाया जाएगा और उसके बाद इस सूची पर अंतिम मुहर लग पाएगी। जानकारी के अनुसार विभिन्न पदों को लेकर नाम फाइनल कर लिए गए हैं और उसकी सूची भी तैयार कर ली गई है अब महज औपचारिकताएं पूरी करनी है जिसके बाद जल्दी यह सूची जारी की जाएगी। बताया जा रहा है इसमें कुछ तबादले ऐसे भी हैं जो क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की शिकायतों या डिमांड पर किए जा रहे हैं।