अवैध खनन पर मुख्य सचिव की सख्ती, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

उत्तराखंड में अवैध खनन को पूरी तरह से खत्म करने के लिए मुख्य सचिव एसएस संधू ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने खनिज के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि राज्य के अन्तर्गत खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की प्रभावी रोकथाम एवं इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाए जाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों – कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।

मुख्य सचिव द्वारा इस सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक, महानिदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक एवं समस्त जिलाधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं।

आप बता दें कि उत्तराखंड में अवैध खनन को लेकर अक्सर आरोप लगते रहे हैं और इसमें सफेदपोश से लेकर सरकारों पर भी आरोप लगे हैं, ऐसे में मुख्य सचिव ने इसका गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कड़े आदेश जारी किए हैं।

LEAVE A REPLY