कार्मिक के अनुभाग एक में हो गया बदलाव, परिवर्तन से कितनी बदलेगी कार्यप्रणाली?

उत्तराखंड सचिवालय में सेक्शन ऑफिसर के रूप में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में से एक कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग 1 को माना जाता है.. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी अनुभाग में IAS/PCS के तबादलों से लेकर उनके प्रमोशन और डेप्युटेशन जैसी फाइलें बनकर आगे बढ़ती हैं.. खास बात यह है कि इसी अनुभाग में सेक्शन ऑफिसर के पद पर बदलाव किया गया है। अब तक यह जिम्मेदारी विजय ममगाईं देख रहे थे, लेकिन अब उनसे यह जिम्मेदारी हटाते हुए तजम्मुल हुसैन खान को दी गई है। तजम्मुल हुसैन खान पहले ही सचिवालय प्रशासन अनुभाग एक देख रहे हैं और अब भी ये जिम्मेदारी उनके पास ही बनी रहेगी।

कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग एक में विजय मंमगाई काफी लंबे समय से बने हुए थे!! शासन में विजय ममगाईं ताकतवर सेक्शन ऑफिसर्स में गिने जाते हैं!! ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें महत्वपूर्ण विभागों के अनुभाग मिलते रहे हैं!! जानकारी के अनुसार कार्मिक अनुभाग एक में वह पहले भी रहे हैं और इसके बाद उन्हें दूसरी जिम्मेदारी दी गई थी!! लेकिन फिर उनकी इसी अनुभाग में वापसी होती गई!!

कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग एक में रहते हुए विजय ममगाईं की काफी चर्चाएं रही!! आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा भी शायद इसी कारण उनकी महत्वपूर्ण अनुभाग में तैनाती को लेकर सूचना के अधिकार में जानकारियां मांगी गई। बहरहाल एक बार फिर चर्चा इस बात को लेकर है कि उनके हटने के बाद अब इस अनुभाग में कार्य प्रणाली किस तरह की रहती है और क्या वह फिर से वापसी करेंगे!!