उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने विदेश मंत्री जयशंकर प्रसाद को पत्र लिखा है। डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। निशंक ने कहा कि जब वह केंद्रीय शिक्षा मंत्री थे तब उन्हें जानकारी दी गई थी कि तीन हजार छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं लिहाजा समझा जा सकता है कि कितनी बड़ी संख्या में यूक्रेन में भारतीय मौजूद है लिहाजा उन्होंने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर इन सभी छात्रों और बाकी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखने की व्यवस्था करने की बात कही।
डॉक्टर ने कहा कि भारत सरकार लगातार यूक्रेन में मौजूद भारतीयों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और उन्हें वापस लाने की भी कोशिश कर रही है लेकिन यूक्रेन में फंसे लोगों के परिजन भारत में वहां के हालातों को देखकर चिंतित हो रहे हैं लिहाजा भारत सरकार अपने देश के नागरिकों को वापस लाने के लिए जो भी प्रयास कर रही है उन प्रयासों की सभी जानकारियां उनके परिजनों को भी सार्वजनिक की जाए ताकि उन्हें तसल्ली हो सके और भारत सरकार के प्रयासों की जानकारी भी उन्हें मिल सके।