ऊर्जा विभाग में गड़बड़ियों को लेकर शिकायतों का अंबार लगा हुआ है ऐसा ही एक नया मामला अपर मुख्य सचिव ऊर्जा के कार्यालय में पहुंचा है, दरअसल समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी के नाम से एक पत्र सामने आया है जिसमें पिटकुल में 132 केवी ट्रांसमिशन श्रीनगर में टेंडर में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की गई है। दी गई शिकायत में कहा गया है कि इस टेंडर में पांच कंपनियों की तरफ से बिड की गई है, लेकिन आशंका जाहिर की गई है कि टेंडर को पहले ही एक चहेती कम्पनी को दिए जाने की तैयारी की जा रही है। पत्र में कहा गया है कि इस कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए खुद पिटकुल के बड़े अधिकारी की तरफ से कोशिश की जा रही है। पत्र भी निवेदन किया गया है कि मौजूदा सूचनाओं को ध्यान में रखते हुए इस टेंडर को फ़ौरन निरस्त किया जाए और इसकी दोबारा से प्रक्रिया शुरू की जाए। इस पत्र को अपर मुख्य सचिव के नाम लिखा गया है जबकि इसकी प्रति राज्यपाल से लेकर एमडी पिटकुल को भी प्रेषित की गई है। हालांकि इस पत्र में टेंडर के दौरान किस तरह की गड़बड़ियां की गई है या अंकित है इस पर कुछ जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यदि सूचनाओं के आधार पर भी गड़बड़ियों की संभावना व्यक्त की गई है तो इस पर जाहिर तौर पर जांच की जानी चाहिए ताकि किसी भी गड़बड़ी से पहले ही उसे रोका जा सके।