CS राधा रतूड़ी को बधाईयां देने वालों का लगा तांता, दीपक जोशी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर दी बधाई

मुख्य सचिव के तौर पर राधा रतूड़ी का नाम फाइनल होने के बाद से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस कड़ी में जहां तमाम ऑल इंडिया सर्विस के अफसरों के CS पहुंचने का सिलसिला जारी है तो वहीं सचिवालय सेवा के अफसर/कर्मी भी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने भी आज मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात करते हुए उन्हें बधाई दी। दीपक जोशी ने पुष्प कुछ भेंट करते हुए पहली महिला IAS अफसर के मुख्यसचिव बनने पर खुशी जाहिर की।

उत्तराखंड सचिवालय समेत प्रदेश भर के कर्मचारियों की मांगों को लेकर दीपक जोशी हमेशा आक्रामक दिखे हैं और इसी के चलते कई बार शासन के आईएएस अधिकारियों से उनकी सीधी तकरार भी होती रही है। कर्मचारियों की मांगो को लेकर वो अफसरों के खिलाफ भी मोर्चा खोलते रहे हैं..

बहरहाल प्रदेश की नई मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को उन्होंने बधाई दी है। उधर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी पहले ही राज्य के विकास के लिए सभी अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के बाद मिलाकर चलने का संकेत दे चुकी हैं।