भाजपा के इन नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया, धनोल्टी,डोईवाला, कर्णप्रयाग से लेकर भीमताल तक हुई कार्रवाई

उत्तराखंड भाजपा ने भी अब पार्टी में चुनाव के दौरान बगावत करने वाले नेताओं पर चाबुक चला दिया है, पार्टी ने ऐसे से 6 नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है जो चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के लिए मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। आपको बता दें कि टिकट न मिलने के चलते भाजपा के कई नेता बगावत कर निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे हैं और ऐसे नेताओं पर अब कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

जिन नेताओं पर कार्यवाही हुई है उनमें सबसे पहला नाम भाजपा के विधायक राजकुमार ठुकराल का है जो कि निर्दलीय रूप से रुद्रपुर से चुनाव लड़ रहे हैं इन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

कर्णप्रयाग से टीका प्रसाद मैखुरी को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है और अब वह भी पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित हो गए हैं।

अगला नाम धनोल्टी से महावीर सिंह रांगड़ का है जिन्हें पार्टी ने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने के कारण बाहर का रास्ता दिखाया है।

डोईवाला से जितेंद्र नेगी को भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाते हुए उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित किया है

कोटद्वार से धीरेंद्र चौहान को भी पार्टी से निकाल दिया गया है और उन्हें पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित किया है

भीमताल से मनोज शाह के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निकाला गया है।

प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर देर रात यह कार्यवाही की गई दरअसल इन नेताओं को काफी मनाने की कोशिश की गई थी लेकिन उनके ना मानने के चलते इन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

LEAVE A REPLY