उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में आज 18 मामलों पर हुई चर्चा
देहरादून
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म
18 बिंदुओ पर हुई चर्चा
आवास विकास विभाग के तहत बिल्डिंग के निर्माण को लेकर चर्चा
केंद्र सरकार या राज्य सरकार नियमों में से किसी एक का करना होगा पालन
वित्त विभाग के Gst को लेकर फैसला
बिल लाओ इनाम पाओ स्कीम होगी शुरू
शहरी विकास विभाग के तहत एकाउंटिंग के तहत
खाद्य विभाग में सहायक नियंत्रक उप यंत्र की नियमवाली में बदलाव
प्रधानाचार्य के पदों को भरने के लिए नियमावली में बदलाव
50% सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे पर
शिक्षा विभाग में दो स्कूलों का हुआ एकीकरण
राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के तहत 5 स्कूल का संचालन संस्था के तहत होगा
केदारनाथ धाम में कुछ निर्माण कार्यों को पूर्व की एजेंसी कराने का निर्णय
Uksssc के द्वारा कई परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग के द्वारा कराए जाने पर लगी मुहर
7 हजार पदों को ukssc की जगह लोक सेवा आयोग निकालेगा विज्ञापन
Uksssc की 5 परीक्षाओं जिनके रिजल्ट नहीं आया जिनके टोटल पदों की संख्या 770 है उन्हें भी लोक सेवा आयोग करेगा
पर्वती स्कूलों में ही सैनिक स्कूल खोले जाने को लेकर बैठक में चर्चा हुई है