उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में आज विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई, इसमें खास तौर पर कोविड-19 से जुड़े मामले शामिल रहे। कैबिनेट की बैठक में
1-गैरसैण को कमिश्नरी का जो निर्णय लिया गया था, उसे स्थगित किया गया
2- राज्य में देहरादून नगर निगम क्षेत्र में रात को 10:00 से सुबह 5:00 तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है
3- देहरादून में कालसी व चकराता को छोड़कर, नैनीताल में नगर पालिका नैनीताल, हल्द्वानी, और पूरे हरिद्वार में 1 से 12 वीं तक 30 अप्रैल तक स्कूल बंद रहेंगे।
4-बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना में लड़की पैदा होने पर महालक्ष्मी किट प्रदान की जाएस। कीट में पोषक खाद्य पदार्थ, उच्च स्तर के दैनिक जरूरतें के समान दिए जाएंगे।
5- प्लास्टिक पार्क बनाए जाने की कैबिनेट ने दी मंजूरी नहीं लिया जाएगा जगह का शुल्क
6- कैबिनेट ने प्राधिकरण को दिया इंडस्ट्री का मैप पास करने का अधिकार
7- राज्य की पंचायतों में पंचायत भवन बनाने के लिए भी आज तीरथ सरकार की कैबिनेट में फैसला लिया गया इसमें 1181 पंचायतों में पंचायत भवन बनाने के लिए 50% मनरेगा, 25 प्रतिशत पंचायत खुद, 25% फंड राज्य सरकार देगी 3 साल में भवन निर्माण होंगे पूरे
8- राज्य में 168 पद स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न वर्ग में समायोजित करने का निर्णय
9- उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद के नियम में संशोधन, 12वीं में फेल होने पर वोकेशनल एजुकेशन में पास होने पर उसे प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
10- पर्वतीय क्षेत्रों में क्रेशर प्लांट के नियमों को लेकर सब कमेटी का गठन सब कमेटी में हरक सिंह रावत सुबोध उनियाल और बिशन सिंह चुफाल रहेंगे