इस महीने उत्तराखंड में इन दोनों दिग्गज नेताओं का रहेगा दौरा

उत्तराखंड में इस महीने भाजपा के दो दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं इनमें से पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह हैं और दूसरे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, इन दोनों का ही अपना अपना कार्यक्रम प्रस्तावित है। मिली जानकारी के अनुसार इस महीने 8 तारीख को अमित शाह मसूरी में आइटीबीपी के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने जा रहे हैं इसके अलावा चाइना बॉर्डर पर नीलम घाटी में भी गृहमंत्री आईटीबीपी के जवानों से मिलने पहुंचेगे। गृह मंत्री अमित शाह का यह दौरा फिलहाल प्रस्तावित है और इसका फाइनल कार्यक्रम होना बाकी है।

दूसरी तरफ 21 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी उत्तराखंड दौरा लगाएं, तय कार्यक्रम के अनुसार जेपी नड्डा प्रदेश में पार्टी के संगठनात्मक तैयारियों को जांचने आ रहे हैं इस दौरान वे पूर्णकालिक पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और प्रदेश में चुनावी तैयारियों पर हो रही व्यवस्था और तैयारियों का भी फीडबैक लेंगे।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर आज का बुलेटिन, नए मामलों ने बढ़ाई चिंता -*

 

 

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर आज का बुलेटिन, नए मामलों ने बढ़ाई चिंता

LEAVE A REPLY