जल्द राजाजी में लाया जाएगा तीसरा बाघ, वन विभाग को एनटीसीए से मंजूरी

उत्तराखंड में कॉर्बेट से राजाजी नेशनल पार्क के पश्चिमी क्षेत्र में बाघों को लाए जाने के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा, फिलहाल राजाजी नेशनल पार्क में दो बाघों को लाया जा चुका है। फिलहाल वन विभाग राजाजी नेशनल पार्क मेंं लाए गए बाघों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। उधर वन विभाग ने उन सभी खबरों का खंडन किया हैै जिसमें बाघो को राजाजी में लानेे को लेकर रोक की बात कही गई थी। चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग ने कहा कि एनटीसीए ने बाघों को राजाजी में लानेे पर वन विभाग की तारीफ की है और अब वन विभाग तीसरे बात को भी राजाजी नेशनल पार्क मेंं लाने की तैयारी कर रहा है।

एनटीसीए द्वारा कई निर्देश दिए गए हैं, जिसमें लाए गए एक बाघ पर दो हाथियों से निगरानी करने की बात कही गई है। इसके अलावा मोतीचूर और कांसरो में पर्यटकों की गतिविधियों पर लगाई गई रोक को आगे बढ़ाने के लिए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन को अधिकृत किया गया है यही नहीं फिलहाल बाघों द्वारा अपना क्षेत्र निश्चित किया जा रहा है ऐसे में यदि ट्रांसलोकेट कुछ समय के लिए रोकना चाहा जाए तो चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन को इसके लिए अधिकृत किया गया है।

*हिलखंड*

*क्वान्सी मार्ग पर स्कोर्पिओं दुर्घटना, SDRF ने दो सवारों को बचाया*

 

क्वान्सी मार्ग पर स्कोर्पिओं दुर्घटना, SDRF ने दो सवारों को बचाया

LEAVE A REPLY