दुनिया भर से अस्थियों को एकत्रित कर मोक्ष प्रदान करवाती है ये समिति

देवोत्थान सेवा समिति आज देवभूमि उत्तराखंड में अस्थि कलश यात्रा लेकर पहुँची ,जिसमे रुड़की वासियो ने पुष्प अर्जित किए। उसके बाद यात्रा हरिद्वार की ओर रवाना हुई , हरिद्वार में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन इन सभी अस्थि कलशों को 24 सितम्बर 2022 शनिवार को सुबह 9.30 बजे निष्काम सेवा ट्रस्ट, भूपतवाला से लेकर कनखल सतीघाट के लिए रवाना किया जाएगा,जहां दोपहर 1 बजे पुण्यदायी अभियान सेवा समिति के माध्यम से 100 किलो दूध की धारा के साथ विसर्जित किया जाएगा।

 

 

वीडियो Like and subscribe

देवोत्थान सेवा समिति (पंजी) के तत्वावधान में 21 वीं अस्थि कलश विसर्जन यात्रा बैंड-बाजो व महादेव के विशालकाय रथ के साथ करीब 150 श्रद्धालुओं के साथ शहीदी पार्क, आईटीओ से हरिद्वार के लिए रवाना होगी। गौरतलब है,कि इस बार यह यात्रा समिति की वरिष्ठ उपाध्यक्षा स्व. जूही नरेन्द्र धर्मपत्नी अनिल नरेन्द्र की स्मृति में समर्पित की गई है। नरेन्द्र ने कहा,कि लगातार 21 वर्षों में हमारी टीम ने हिन्दुस्तान के अतिरिक्त पाकिस्तान व अन्य विदेशी शहरों से अस्थियां एकत्रित कर ना केवल इतिहास बनाया है, बल्कि अब तक कुल 1 लाख 55 हजार 216 अस्थि कलशो को वैदिक रीति के अनुसार अपने सभी सहयोगियों के साथ मां गंगा के आंचल में मोक्ष प्रदान करवाया है। राजनेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर यात्रा को रवाना किया। इस बार देवभूमि रुड़की से 55 अस्थि कलश व हिमाचल प्रदेश से पवन शर्मा “बंटी”के माध्यम से 168 अस्थि कलश भी समिति को प्राप्त हुए हैं।

LEAVE A REPLY