उत्तरकाशी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे संजय डोभाल ने पार्टी के बड़े नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संजय डोभाल ने कहा कि उन्होंने पार्टी के नेताओं को पैसे नहीं दिए तो उनका टिकट भी काट दिया गया। संजय डोभाल ने कहा कि पार्टी में भ्रष्टाचार पूरी तरह से व्याप्त है। पार्टी के बड़े नेताओं ने लगातार उनको टिकट मिलने का आश्वासन दिया और वह क्षेत्र में भी पिछले 5 साल से लगातार काम करते रहे, लेकिन हाल ही में पार्टी में शामिल हुए एक दूसरे नेता को पार्टी ने टिकट दे दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी के इन बड़े नेताओं ने पार्टी के भीतर व्याप्त भ्रष्टाचार को जाहिर कर दिया है लेकिन वह इस लड़ाई में झुकने वाले नहीं है।
यमुनोत्री विधानसभा सीट पर संजय डोभाल के इन तेवरों से साफ है कि अब वह निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने जा रहे हैं टिकट कटने के बाद संजय डोभाल ने अपने समर्थकों के सामने भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा की और उनसे सुझाव लिए इसके बाद लोगों के सुझाव पर उन्होंने भविष्य में निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि इस बार कांग्रेस के लिए यमुनोत्री सीट काफी मजबूत मानी जा रही थी, कहा जा रहा था कि संजय डोभाल इस बार भाजपा के केदार सिंह रावत पर भारी पड़ सकते हैं लेकिन इस लड़ाई के शुरू होने से पहले ही कांग्रेस ने इस सीट पर टिकट को बदल दिया जिसके बाद अब संजय डोभाल ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं जाहिर है कि उनके इस विरोध के बाद इस सीट पर कांग्रेस की मुश्किलें बेहद बड़ी हो गई है और ऐसे में भाजपा के केदार सिंह रावत की राह भी आसान दिखाई देती है। हालांकि संजय डोभाल जिस तरह से पिछले 5 सालों से काम करते रहे हैं उसके बाद उनके निर्दलीय रूप से भी मजबूत होने की बात मानी जा रही है जाहिर है कि यदि उन्हें लोगों की सहानुभूति मिलती है तो इस सीट पर अब मुकाबला त्रिकोणीय होने जा रहा है।