देहरादून के गांधी शताब्दी अस्पताल से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है, जानकारी के अनुसार अस्पताल में एक गर्भवती की डिलीवरी के दौरान चिकित्सक और स्टाफ ने महिला के पेट में ही पट्टियां छोड़ दी। आरोप है कि सिजेरियन प्रसव के दौरान हुई लापरवाही के कारण महिला के पेट में ही पट्टी छूट गई, जिसका करीब 1 साल बाद तब पता चला जब महिला को परेशानी होने लगी, बताया गया कि परेशानी होने पर जब जांच कराई गई तो पता चला पेट में पट्टी छूट गई थी जिसके कारण काफी ज्यादा संक्रमण हो गया। इसके बाद महिला के पेट से पट्टी निकाली गई। बताया गया कि इस मामले की शिकायत डीजी हेल्थ से लेकर सीएमओ तक की गई है और इस लापरवाही के लिए चिकित्सक और स्टाफ के निलंबन की मांग की गई है। इस तरह के आरोप के बाद इस मामले की जांच होना बेहद जरूरी है ताकि मामले से जुड़े सही तथ्य सामने आ सके और यदि लापरवाही हुई है तो जाहिर तौर पर यह मरीज की जान के साथ खिलवाड़ जैसा है, जिस पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी जरूरी है।