7th Pay Commission: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर आई है. भले ही सरकार ने सरकार महंगाई भत्ते (DA Hike) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है लेकिन लंबे समय से चल रही फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) बढ़ाने की डिमांड पर अभी कोई फैसला नहीं होगा।।
7th Pay Commission: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर आई है. भले ही सरकार ने सरकार महंगाई भत्ते (DA Hike) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है लेकिन लंबे समय से चल रही फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) बढ़ाने की डिमांड पर अभी कोई फैसला नहीं होगा. साल 2022 में भी फिटमेंट फैक्टर नहीं बढ़ेगा।।
रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार फिलहाल फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने के पक्ष में नहीं है. कोविड और महंगाई के चलते सरकार के राजस्व पर जो फर्क पड़ा है, उससे फिलहाल इस अतिरिक्त वित्तीय बोझ को बढ़ाने में कामयाबी नहीं मिलेगी।।
सरकारी कर्मचारियों के लिए फिटमेंट फैक्टर काफी जरूरी है. इसी के आधार पर ही ये तय होता है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम सैलरी (Basic Salary) में कितना इजाफा किया जाएगा, इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Central Government employees Salary) तय करने में फिटमेंट फैक्टर काफी महत्वपूर्ण है।।
7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के अनुसार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में भत्तों (Salary Allowances) के अलावा बेसिक सैलरी (Basic Salary) और फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) से ही इजाफा होता है. फिटमेंट फैक्टर से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी ढाई गुना से ज्यादा बढ़ सकती है. यही वजह है कि इसकी काफी समय से डिमांड की जा रही है।।