उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है और इस गाइडलाइन के तहत प्रदेश में संक्रमण को लेकर कुछ नए नियम जारी किए गए हैं। उधर परिवहन विभाग ने भी दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए नया फैसला लिया है। नए आदेशों के अनुसार यदि आप रोडवेज बस से सफर कर रहे हैं तो आपको दिल्ली और देहरादून के साथ ही दिल्ली से हल्द्वानी के सफर के दौरान कुछ परेशानियां हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब दिल्ली से देहरादून और दिल्ली से हल्द्वानी के सफर में रोडवेज बस कहीं भी बीच में नहीं रुकेगी। यानी सवारी को दिल्ली आईएसबीटी से देहरादून आईएसबीटी या हल्द्वानी आईएसबीटी तक आना होगा। परिवहन विभाग ने सवारी को बीच में उतारने पर प्रतिबंध लगाया है। इसके लिए बकायदा विभाग के अधिकारियों की तरफ से निर्देश भी जारी किए हैं। यह फैसला रोडवेज बसों से आने वाले यात्रियों की निश्चित संख्या और रजिस्ट्रेशन की जानकारी लिए जाने को देखते हुए लिया गया है।