केदारनाथ के लिए हैलीकॉप्टर कंपनियों ने शुरू की बुकिंग, 9 अक्टूबर से हेलीकॉप्टर से जा सकते हैं बाबा केदार के धाम

यह खबर उन लोगों के लिए है जो बाबा केदार तक पैदल जाने में असमर्थ है और हैलीकॉप्टर सेवा के खुलने का इंतजार कर रहे हैं..अब भविष्य में जल्द ही उत्तराखंड में बाबा केदार के धाम तक पहुंचने के लिए हेली सेवा का लाभ लिया जा सकेगा। यूँ तो अनलॉक 5 के तहत तमाम सेक्टर्स में केंद्र सरकार ने राहत दी है और उस आधार पर उत्तराखंड सरकार ने भी अपनी गाइडलाइन जारी कर लॉकडाउन को खोलने का कााम किया है…लेकिन अब हेली सेवाओं को भी शुरू करने की शुरुआत हो चुकी है और इसके लिए जल्द ही डीजीसीए की टीम उत्तराखंड में हेली सेवा से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दे आने वाली है। 

बताया जा रहा है कि 2 अक्टूबर से अब केदारनाथ धाम में हेली सेवा को शुरू कर दिया जाएगा। इसको देखते हुए हेलीकॉप्टर सेवाओं से जुड़ी कंपनियों नेे ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। 

LEAVE A REPLY