उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षा की गुणवत्ता और व्यवस्था को बेहतर करने के लिए महकमें ने नया प्रयोग किया है, इसके तहत राज्य में शिक्षा विभाग हर महीने समीक्षा बैठक की व्यवस्था तैयार करने जा रहा है यानी अब हर महीने में कई दिन शिक्षा विभाग विभिन्न कार्यों की समीक्षा करेगा। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने शिक्षा विभाग में सुरक्षा के लिए विभिन्न दिवस तय किए हैं। इसके तहत हर महीने की 15 तारीख को गढ़वाल मंडल के एडी, सीईओ के साथ समीक्षा की जाएगी, जबकि हर महीने 16 तारीख को कुमाऊं मंडल की समीक्षा होगी।
इसके अलावा भी हर सोमवार को बेसिक शिक्षा मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा और बुधवार को एससीईआरटी और गुरुवार को समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा की जाएगी। इस तरह देखा जाए तो महीने में 18 दिन समीक्षा बैठक की जाएंगी। जबकि इसके अलावा सचिव स्तर या मंत्री स्तर पर होने वाली बैठकें अलग से होगी।