इस अधिकारी को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, ये भी उठ रहे सवाल

कसम से तबादले को लेकर एक आदेश जारी हुआ है जिसमें डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। आदेश के अनुसार डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव को अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के साथ महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के पद पर तैनात किया गया है। इस नई जिम्मेदारी में समान चिकित्सा शिक्षा में महानिदेशक के पद को लेकर उठ रहे हैं दरअसल जानकार बताते हैं कि चिकित्सा शिक्षा में निदेशक तक का ही पद सृजित है। लेकिन बावजूद इसके महानिदेशक के पद पर आईएएस अधिकारियों को तैनात किया जा रहा है इससे पहले यह पद पंकज कुमार पांडे और सी रविशंकर के पास भी होना बताया जा रहा है। जबकि स्वास्थ्य मंत्री यह कहते रहे हैं कि सभी पदों पर आईएएस को बैठा रहा सही नहीं है जो तकनीकी पद है उस पर विभागीय व्यक्ति को जगह दी जानी चाहिए। ऐसे में डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव को एक बार फिर महानिदेशक के पद की जिम्मेदारी देना अपने आप में एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।

LEAVE A REPLY