शिक्षा विभाग को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा ऐलान, शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए उठाए जरूरी कदम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिक्षा विभाग को लेकर कुछ खास फैसले किए हैं, यह सभी फैसले शिक्षा विभाग में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने से जुड़े हुए हैं। इसमें एक फैसला बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के समायोजन और एकीकरण से जुड़ा है। मुख्यमंत्री के मुख्य निजी सचिव द्वारा शिक्षा सचिव को लिखे गए पत्र में साफ किया गया है कि उधम सिंह नगर की तर्ज पर बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के समायोजन और एकीकरण को लेकर अध्ययन और अग्रिम कार्यवाही के लिए डॉक्टर नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी जिसमें की निदेशक बेसिक और माध्यमिक को सदस्य सचिव और सभी जिला अधिकारी इसके सदस्य होंगे। यह कमेटी 1 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन में जमा करेगी। प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए विद्यालयों मर्ज किया जाएगा और प्रत्येक विद्यालय में 5- 5 शिक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य रूप से की जाएगी। उधर सरकार प्रदेश में 190 अटल आदर्श विद्यालय को खोलने की हरी झंडी भी दे चुकी है।

*हिलखंड*

*शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय ने चमोली में की शिक्षकों से बात -*

 

शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय ने चमोली में की शिक्षकों से बात

 

 

LEAVE A REPLY