तो इन्हें मिली है कानून तोड़ने की इजाजत, कानून से न सही कोरोना से तो डरो

भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है।। जिसमें वे एक महिला अधिकारी को तेज आवाज में किसी कार्रवाई को लेकर लिखे गए पत्र की जानकारी मांग रहे हैं।। खास बात यह है कि इसमें कोरोना संक्रमण काल के दौरान तमाम लोग एक साथ भारी संख्या में जुटे हुए दिखाई दिए इसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भाजपा के ही विधायक राजकुमार ठुकराल समेत कई पार्टी के नेता कार्यकर्ता यहां दिखे।। इस तरह न केवल इन नेताओं ने अपनी जान को संकट में डाला है बल्कि जिस कार्यालय में वे गए हैं।। वहां पर इस महिला अधिकारी और कर्मचारियों की जिंदगी भी संकट में डाली है।।। ऐसे में सवाल ये उठता है कि भाजपा के नेताओं पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर कौन कार्यवाही करेगा।। जबकि इससे पहले कांग्रेसियों पर जमकर मुकदमे पुलिस की तरफ से किए गए हैं।।

LEAVE A REPLY