उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामला एक बार फिर बढ़ने लगे हैं प्रदेश में शनिवार को कुल 728 नए संक्रमित मरीज मिले। इस तरह उत्तराखंड में अब तक 81939 लोगों को कोरोनावायरस अपनी चपेट में ले चुका है, हालांकि इसमें से 73422 मरीज अब तक अस्पताल से छुट्टी ले चुके हैं। राज्य में अभी 6207 कोरोना के एक्टिव मरीज मौजूद हैं।
शनिवार को प्रदेश में 10 कोरोना के मरीजों की मौत हुई है इस तरह राज्य में अब तक 1351 कोरोना के मरीज अपनी जान गवा चुके हैं उधर रिकवरी रेट 89.61% है और कुल सैंपल का पॉजिटिविटी रेट 5.45% है।
*
ऐसे तहसील दिवस का क्या फायदा, जहां एसडीएम के आदेशों की होती है नाफरमानी