रिपोर्ट-मनोज उनियाल
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिलों का दौरा करने की तैयारी कर रहे हैं और मंत्रियों को भी जिलों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनने का दायित्व दिया गया है.. उधर तहसील दिवस के जरिए एसडीएम भी स्थानीय लोगों की समस्याओं को दूर करेंगे इसका भरोसा सरकार को है..लेकिन मुख्यमंत्री की उम्मीद पर न तो मंत्री खरे उतर रहे हैं और न ही अधिकारी…ताज़ा मामला धनोल्टी में तहसील दिवस के बाद अधिकारियों को दिए गए आदेशों की नाफरमानी से जुड़ा है..दरअसल निर्माणाधीन तुरतुरिया- दबाली मोटरमार्ग के खराब निर्माण और निर्माणाधीन एजेंसी के लापरवाह रवैए को लेकर स्थानीय लोगोंं ने तहसील दिवस पर एसडीएम रविन्द्र जुवाँठा को शिकायत की.. जिसके बाद एसडीएम की तरफ से तहसीलदार को मोटर मार्ग के स्थलीय निरीक्षण के आदेश दिए गए..
तहसीलदार की तरफ से मौके पर निरीक्षण तो किया गया, लेकिन लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ से जुड़ा कोई भी अधिकारी मौके पर नहींं पहुंचा। जिसके बाद तहसीलदार के द्वारा जेई और एई से फोन पर सम्पर्क कर मौके पर न आने का कारण पूछा, जिसका कोई सन्तोषजनक जबाब नहीं मिला। तहसीलदार ने बताया कि मोटरमार्ग के निर्माण कार्य मे विभाग के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। कई जगह मार्ग पर मलवा पड़ा है मोटरमार्ग के समरेखण भी ढग से नही किया गया है, जिसमें विभागीय लापरवाही सामने आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब एस डी एम के आदेशो को भी विभागीय अधिकारी तब्बजो नही दे रहे हैं, तो फिर आम ग्रामीणों के साथ विभागीय अधिकारियों के व्यवहार का सहज अन्दाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द मोटरमार्ग का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो लो नि वि के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले स्थानीय लोगों द्वारा ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अधिकारी हैं कि उनके कानों में जूं तक नहींं रेंग रही। इस मौके पर ओमप्रकाश उनियाल ,जयप्रकाश, रघुवीर रौलाकोटी ,सोबन सिह असवाल , प्रमोद उनियाल ,जयप्रकाश उनियाल मौजूद रहे।
*
उत्तराखंड में हुए आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के एक बार फिर तबादले