उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के लिहाज से रविवार का दिन पिछले दिनों की तरह ही रहा हालांकि रविवार को कोरोना के मरीजों की मौत का आंकड़ा 9 रहा। इस तरह प्रदेश में अब तक 1155 कोरोना के मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में रविवार को 466 नए कोरोना के मरीज सामने आए इस तरह प्रदेश में कुल 71256 लोगों को अब तक कोरोना हो चुका है। प्रदेश में रिकवरी रेट 91.34% है और कुल सैंपल में से पॉजिटिव केस आने का प्रतिशत 5.72% है। उधर राज्य में फिलहाल 4368 एक्टिव मरीज है।
*
हरीश रावत का सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने बदला फैसला, हरीश रावत की गलती को सुधारा