कोरोना को लेकर आज फिर राहत की खबर, ऐसे रहे प्रदेश में आंकड़े

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे धीरे कम होते जा रहे हैं, अच्छी बात यह है कि प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 351 रह गई है। आज ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 13 रही। जबकी कोरोना के किसी भी मरीज की आज मौत नहीं हुई।

राज्य में कोरोना के देहरादून में आज 8 मरीज मिले, 06 मरीज नैनीताल और 1 मरीज पिथौरागढ़ में मिला है। जिलेवार देखे तो बागेश्वर में अब एक एक्टिव मरीज रह गया है, 2 मरीज टिहरी और 2 मरीज उत्तरकाशी में रह गए हैं। ज्यादा एक्टिव मरीज में सबसे ज्यादा देहरादून में 96 मरीज है, पिथौरागढ़ में 45 एक्टिव मरीज और हरिद्वार में 46 एक्टिव मरीज रह गए हैं।

LEAVE A REPLY