उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े आज आपको हिम्मत देने वाले हैं। राज्य में लंबे समय बाद कोरोना के मामलों में इतनी कमी आयी है कि अब संक्रमण के आंकड़े 2000 से भी कम हुए हैं। राज्य में आज 1942 नए मरीज मिले हैं जबकि 52 मरीजों की मौत हुई है। एक और अच्छी बात यह है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 7028 मरीज ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी भी ले चुके हैं।
राज्य में 1942 मामले आए और इसमें हमेशा की तरह सबसे ज्यादा मामले देहरादून के रहे यहां पर 421 नए मरीज मिले हैं। मौत के आंकड़े अब 6261 हो चुके हैं और इसमें से करीब 50% देहरादून में मौत के आंकड़े हैं राजधानी में अब तक 3101 मरीजों की मौत हो चुकी है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड कैबिनेट में आज ये लिए गए फैसले, जानिए किन विषयों को मिली हरी झंडी -*
उत्तराखंड कैबिनेट में आज ये लिए गए फैसले, जानिए किन विषयों को मिली हरी झंडी