भाजपा के इस विधायक ने कहा स्थगित हो देवस्थानम बोर्ड, विरोध से भाजपा में मचा हड़कंप

देवस्थानम बोर्ड को लेकर पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के विरोध होने से भाजपा में हड़कंप मचा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केदारनाथ आना है और तीर्थ पुरोहित और पुजारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। उधर इस विरोध के बीच भाजपा के विधायक ने भी देवस्थानम बोर्ड को फिलहाल स्थगित करने की मांग रखी है, भाजपा के राजपुर से विधायक खजान दास ने कहा कि उनकी राय है कि देवस्थानम बोर्ड को फिलहाल स्थगित किया जाए क्योंकि पुजारियों का विरोध बेहद ज्यादा है और जिन पुजारियों को हम पूजते हैं ऐसे पुजारियों के विरोध को देखते हुए फिलहाल बोर्ड को स्थगित किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा यह मेरी निजी राय है कि जब तक इसके लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट पर अंतिम फैसला ना ले लिया जाए तब तक बोर्ड स्थगित किया जाए।

LEAVE A REPLY