आज उत्तरकाशी में आये सबसे ज्यादा मामले, बाकी जगह आंकड़ा सिंगल डिजिट में

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर आज का हेल्थ बुलेटिन जारी हो गया है। राज्य में सोमवार को 69 नए मामले सामने आए। जबकि 2 मरीजों की मौत हो गयी ।  राज्य में 250 कोरोना मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर गए। जबकि कुल 1555 एक्टिव मरीज राज्य में बचे हैं। सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.03 प्रतिशत हो गया है।

राज्य में कुल 69 नए मामलों में उत्तरकाशी को छोड़कर बाकी जिलों में 10 से कम मामले रहे।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड के मुख्यसचिव होंगे सुखवीर सिंह संधू, NHAI से हुए रिलीव -*

 

 

उत्तराखंड के मुख्यसचिव होंगे सुखवीर सिंह संधू, NHAI से हुए रिलीव

 

LEAVE A REPLY