कोरोना को लेकर राज्य में आज के आंकड़े, नए मामले 7000 पार, मौत का आंकड़ा भी 100 पार

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में फिलहाल कोई राहत भरी खबर नहीं है राज्य में आज भी आंकड़ा 7749 रहा है नए मामलों में कोई खास कमी नहीं दिखाई दे रही है उधर मौत का आंकड़ा भी 100 के पार दिखाई दिया, इस तरह राज्य में फिलहाल कोरोना संक्रमण को लेकर स्थितियां सुधरती भी नहीं दिखाई दे रही है प्रदेश में आज कुल 109 मरीजों की मौत हुई है सैंपल पॉजिटिविटी रेट भी काफी ज्यादा दिखाई दे रहा है अब 6.38 % सैंपल पॉजिटिविटी रेट है।

उत्तराखंड में राजधानी देहरादून में 2352 नए मरीज दिखाई दिए हैं और दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर जिला है जहां 924 नए मरीज मिले हरिद्वार जिले में 913 नए मरीज मिले पहाड़ों की बात करें तो उत्तरकाशी जिले में सबसे ज्यादा मामले आए हैं यहां पर 592 नए मरीज मिले हैं। मौत के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई तो देहरादून में आज करीब 55 लोगों की मौत हुई है इसी तरह नैनीताल में 20 मरीजों की मौत हुई है हरिद्वार जिले में 4 मरीजों की मौत हुई है और उधम सिंह नगर में 16 मरीजों की मौत हुई है।

*हिलखंड*

*पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे मामले पर नही निकला समाधान, पुलिस मुख्यालय के तरफ से भी प्रयास जारी -*

 

 

पुलिस कर्मियों के ग्रेड पे मामले पर नही निकला समाधान, पुलिस मुख्यालय के तरफ से भी प्रयास जारी

 

LEAVE A REPLY