उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को लेकर आज का हेल्थ बुलेटिन

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 19 नए मामले रविवार को आए हैं, अच्छी बात यह है कि एक भी व्यक्ति की आज कोरोना से मौत नही हुई। कुल 52 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं इस तरह राज्य में 623 एक्टिव मरीज रह गए। सैंपल पॉजिटिविटी रेट अब भी 5% से ऊपर है।

प्रदेश में फिलहाल 623 एक्टिव मरीज है जिसमें 256 देहरादून में रियासत हरिद्वार में 46 पिथौरागढ़ में मरीज है, 39 एक्टिव मरीज चंपावत में और रुद्रप्रयाग में हैं।

*हिलखंड*

*शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे आज इन मुद्दों पर की अधिकारियों से बातचीत -*

 

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे आज इन मुद्दों पर की अधिकारियों से बातचीत

 

LEAVE A REPLY